...

12 views

यह क्या है पता नहीं लेकिन शायद किसी के काम आ जाए.... पढ़ना चाहो तो पढ़ लो..
😄😄...एक बात बताते हैं जो हक़ीक़त है मज़ाक नहीं,कोई काल्पनिक नहीं, हक़ीक़त है....
आजकल हमारी लड़ाई चल रही है... लड़ाई नहीं कह सकते क्योंकि ये तो जैसे हमारे रिश्ते का हिस्सा हो चुका चुका है... हमारी बातचीत बंद है... तो बात कुछ दिन पहले की है लड़ाई होने के बाद पता चला कि उनकी तबियत ख़राब है, फिर उन्होंने ही बताया की ठीक हूं,तो थोड़ा राहत मिली लेकिन मैं इस पश्चाताप में जली जा रही थी कि हो सकता है हमारी वजह से उनकी तबियत ख़राब हो गई हो, तो पता उसी वक्त youtub खोला तो टैरोकार्ड reading आ गई तो सोचा कि चलो देखते हैं, तो उसमें पता चला कि आप जिनके बारे में सोच रहे हो उनकी एनर्जी थोड़ा परेशान करने वाली हैं,वो स्वस्थ नहीं हैं, उनको सपोर्ट की जरूरत है, आपको उनका ख्याल रखना चाहिए...तो मैं अफ़सोस में मरी जा रही है कुछ सूझ ही नहीं रहा था फिर सोचा यार हमारी लड़ाई अपनी जगह, उनकी जिद, उनकी बातें, उनकी तल्खियां,सब एक तरफ़ चलो अब बात कर ही लेते हैं, मेरे होते हुए अगर इंसान अकेला महसूस कर रहा है तो मेरा होना ना होना बराबर ही है, भगवान से prayer करने लगी ईश्वर बस उन्हें ठीक कर दो कुछ भी करो, भगवान को रिश्वत भी दे डाली की ये करूंगी वो करूंगी,और फिर उनका msg आया की ठीक हूं तो मैंने कहा मुझे बात करनी है, मुझे तो आवाज़ सुननी थी कि पता चले कि वो सच बोल रहे हैं कि वो ठीक हैं या मैं परेशान ना हो जाऊं इसलिए झूठ बोल रहे हैं... तो यही सोचकर बात करने की इच्छा ज़ाहिर कर दी, फिर बात कि.... बात शुरू होते ही मैंने बोला i m sorry मुझे माफ़ कर,i think मेरी वजह से आप बीमार हो गए और आप ज्यादा ना सोचो... वो पता क्या बोले....😄😄 मैं तुम्हारी वजह से नहीं बीमार हूं मैंने कुछ ऐसा बोला ही नहीं,मेरी कोई गलती ही नहीं थी तो हम सोचकर क्यों परेशान होंगे, बस थोड़ा सा बुखार है और BP low है ठीक हो जाएगा... मैं नहीं सोचता कुछ भी और तुम अपना ध्यान रखो बस ज्यादा मत सोचो, इससे तुम्हें फर्क नहीं पड़ना चाहिए... वो बार बार यही जताए जा रहे थे कि मैंने बेवजह बात की तो मेरा मन तो फिर हुआ कि एक बार लड़ लूं तो मैंने गुस्से में बोल दिया ठीक है अपना ध्यान रखो अब हम बात नहीं करेंगे,... उन्होंने I think बड़ा सीरियसली ले लिया और फिर तब से कोई आवागमन नहीं हुआ, लेकिन मुझसे ही नहीं रहा जा रहा था तो फिर टेरोकार्ड देखा तो उसमें निकला वो परेशान हैं कुछ कहना चाह रहे हैं बस कह नहीं पा रहे हैं, I think उन्हें अफ़सोस है तुमसे लड़ने झगड़ने दूर जाने का तो आपको पहल करनी चाहिए...😄😄.. मैंने फिर msg कर दिया....msg seen नहीं हुआ तो कॉल कर दी 6 कॉल की नहीं रिसीव हुई तो फिर रख दिया कॉल और सोचा छोड़ो अब रहने देते हैं..... सोचोगे की 6 कॉल की और सोचती है इतनी कम हैं.... अरे मैंने घंटों कॉल की हैं लगातार सोच सकते हो कि कितनी कॉल्स हुई होंगी...😄😢 थोड़ी तकलीफ भी होती है और थोड़ी हँसी भी आती है ख़ुद पर... खैर फिर रख दिया... लेकिन फिर 1मिनट बाद कॉल आई तो मैंने डिस्कनेक्ट कर दी, फिर आई तो रिसीव कर ली... उनके हेलो बोलते ही मैंने पूछा ठीक हो... बोले हां बिल्कुल... मैंने पूछा फैमिली... बोले सब ठीक हैं... वैसे तो उनकी आवाज़ की खनक और उनका लहज़ा बता रहा था कि वो ठीक हैं खुश हैं लेकिन मैंने फिर भी कई बार पूछा कोई बात तो नहीं...??ठीक हो ना..?? उन्होंने कहा ना ठीक हूं... मैंने कहा याद नहीं किया... उन्होंने कहा busy हूं, परिवार के साथ था...वक्त नहीं मिला.. मुझसे पूछा कैसी हो..? मैंने कहा आपको कैसी लग रही हूं... बोले ठीक नहीं लग रही हो... इसीलिए तो पूछ रहा हूं कैसी हो...कोई परेशानी..? घर पर सब कैसे हैं...? मैंने कहा सब ठीक हैं....बोले अब रखता हूं लेट हो रहा हूं... बरसात हो रही है.., मैंने उनसे कहा कॉल नहीं की तो बोले... तुमने मना किया था... तो मुझे गुस्सा आ गया कि यार जब भी मैंने इनसे यह बोला होगा कि यार दिन में 1 बार तो कॉल या msg कर दिया करो तब तो ये बंदा कभी नहीं माना और मैंने बोला कि अब से कोई बात नहीं करेंगे तो मान गया... ये सोचकर मैंने बोला sorry... मैंने कॉल की अब से नहीं करूंगी., ये बोलकर मैंने फिर से पूछा कि क्या तुम्हें सच में नहीं रहना अब साथ मेरे तो बोला कि साथ का मतलब क्या है तुम्हारे लिए... और मुझे देर हो रही है.. मैं रखता हूं... मैं ऐसे नहीं रह सकता... मैं उसका नाम दोहराती रही.... और मेरा फोन ने दो बार टूं टूं बोला....और वो चला गया...एक msg किया...tc.... बस.... यही आखिरी था..... 😔😢😄
बड़ा अजीब किस्सा है ना....यार मैं बड़ी confident थी कि अब कॉल ni करूंगी.. जैसा चल रहा है चलने दो, उनका मूड ठीक होगा खुद ही आ जायेंगे, लेकिन टैरोकार्ड देखा...तो दिल पिघल गया...उनको मनाने के चक्कर में और मुंह की खाकर आ गई....😄😄

© आकांक्षा मगन "सरस्वती"