भूतिया धोखा (भाग -3)
तभी भूत की बात करने की tone पलट जाती है और उनसे कहता है कि please मुझे मुक्ति दिला दो। तुम ही हो जो मुझे मुक्ति दिला सकते हो। वो चारों हक्के - बक्के रह जाते हैं, भूत की ये बात सुनकर। तब भूत कहता है कि हॉं, मैं अपनी आत्मा को मुक्ति दिलाना चाहता हूं और तुम लोग ही हो जो ऐसा कर सकते हो। तब डरते हुए उनमें से एक कहता है कि आप हमसे ही ऐसा करने को क्यों कह रहे हो? तब भूत कहता है तुम लोग पहले ऐसे हो जिन्होंने मुझसे छुटकारा पाने की कोशिश की है। नहीं तो लोग डर कर भाग जाते हैं। तब वे कहते हैं पर हम कैसे कर सकते हैं, हमें कौन-सा टोटका काला जादू आता है, अभी जो बाबा आया था उसे ये सब आता है हम उसको भेज देते हैं। हॉं , हम उसको लेकर आते हैं चारों ऐसा कहकर चलने लगते हैं।...