...

1 views

चाय की टपरी
एक अनोखा अनुभव होता है ,इस कमबख्त मोहब्बत में ,जो कब और कहां हो जाए कोई नही जानता...
ऐसा कुछ मेरे साथ हुआ!!!
इश्क हुआ भी ऐसा कि सात जन्म का नाम लिख दिया उसका अपने दिल पे💕👌🤗👌

मैं सुदीति अपने घर के कामों में व्यस्त थी कि फोन☎️📞 की घंटी बजी तकरीबन 8-9 बजे। के करीब समय होगा। कोई अनजानी आवाज दूसरी तरफ से दूरसंचार की सहायता से मुझसे वार्तालाप करने लगी ।असल में एक अनजाने शक्स ने गलती से फोन हमारे यहां मिला दिया था...
उसने बड़ी ही तहजीब से माफी मांगते हुए फोन रख दिया और मैं भी अपने काम में मशगूल हो गई
अगले दिन फिर से फ़ोन की घंटी बजी काम में व्यस्त होने के कारण झुंझलाहट में मैंने उसे डांट डपट दिया ।
उसने हंसते हुए थोड़ी सी मसखरी करते हुए कहा "आपकी आवाज ने हमे आपका दीवाना बना डाला है मोहतरमा ,इसलिए ये उंगलियां खुद ब खुद आपकी आवाज सुनने को मचल जाती हैं,धड़कने है की रुक जाती हैं...
इतने तारीफ सुन के मैं थोड़ी सी शर्मा गई और आईने में खुद को निहारने लगी अपनी उलझी सी जुल्फो को कभी अपनी उंगलियों से सहलाती तो अपनी बड़ी बड़ी कजरारी आंखो में खुद ही खो जाती।
धक से दिल धड़कने लगा और एक तमन्ना जागी उस अजनबी से मिलने की ,की तभी फिर से फोन की घंटी ने मेरी तंद्रा तोड़ी,ऐसा अनुमान हुआ मानो किसी ने किसी हसीं ख्वाब से जगा दिया हो ..दौड़ती हुई मैं फोन के पास पहुंची और दूसरी तरफ से उस अनजान शख्स ने फरमाया अगर मिलना है तो चाय की टपरी पे भागी चली आओ
मैं भी बावली सी ,हवा का झोंका बनकर दौड़ चली अपने उस अनजान शख्स से मिलने जिसकी महज आवाज ने पागल बना डाला था....☕☕

आज 4साल बाद वो चाय की टपरी हम दोनों की मनपसंद जगह बन गई है
आखिर वहीं तो मिला था मुझे मेरा प्यार💕💕💕💕
#writco #writco app#writco love #love story






© All Rights Reserved