...

36 views

#सुंदर हो आप #असहज महसूस न करें
अगर आप कभी खुद को खुद से असहज महसूस करें
तब शाम की बादल की वादियों को निहारे
उसकी सुन्दर छटा को निहारिए
उसके हर रूप को निहारिए
आपको बादल का बदलता हुआ चेहरा तनिक भी बनावटी नहीं लगेगा
और आप स्वयं को बादल से जुड़ा हुआ महसूस करेंगे
और जी करेगा बस देखता रहूँ
© Utsav Gupta (Mona)