...

10 views

गलतियों से सीखना
कहते हैं की गलतियों से इंसान सीखता हैं। ज़िन्दगी के इस सफर में मैंने ये सीखा की किसी पर भरोसा नहीं करना चाहिए खास कर तब जब आपको जिम्मेदारी दी गयी हो।
कभी कभी सोचती हूँ की हमारी अच्छाई को कोई नहीं देखता देखी जाती हैं हमारी कमिया लेकिन उस कमी से सीख कर हम कामियाब बनते हैं।
एक गलती हमें बहुत कुछ सिखाती हैं और हमें बेहतर बनती हैं। शायद मेरे अंदर भी कुछ कमियाँ हैं जिन्हें सुधार कर ही मेरी काबिलियत बढ़ेगी। जितना होगा कोशिश करते रहनी चाहिए और कोशिश से कुछ अच्छा ही मिलता हैं कही कुछ गलत नहीं होता।
मेरी काबिलियत मेरे अंदर ही छुपी हैं,
मेरी मंज़िल मेरे सामने ही खड़ी हैं।।
वक़्त के साथ हारना नहीं चाहिए बस अपने काम को बेहतर करना चाहिए वक़्त भी कुछ पल में साथ देता हैं।
मेरा मकसद खुद को निखारना हैं,
मेरा काम सबसे बेहतर करना हैं।

© Niharik@ ki kalam se✍️