...

22 views

बनारस
Reeturaj Pandey बनारस
(लॉकडाउन के कुछ साल पहले)

शायद कैंडी क्रश का 108वा लेवल खेल रही थी वो...

बगल की सीट पे बैठे हम किसी बच्चे की तरह उसकी फोन में मुंडी घुसा के ठेठ बिहारी की तरह ताक रहे थे...मन ही मन इस फेमस खेल के रंग मिलाते मिलाते..

बेचारी फँस गई थी इस लेवल पर..हमसे रहा नहीं गया..सोचे थोड़ा हेल्प कर देते हैं..
(हम बिहारियों की यहीं बुरी आदत है, कोई हमारी हेल्प करे या नहीं.. हम सबकी कर देते हैं)

खैर थोड़ा डरते डरते पूछ हीं लिए-

"सुनिए! आपकी अनुमति हो तो कर दे इस लेवल को पार?"

हमारी इस धृष्टता पर उसने थोड़ा गुस्साते हुए फ़ोन हमारी हाँथो में पकड़ा दिया..

अब फ़ोन तो ले लिया था हमनें लेकिन level वाकई tough था
इस level में 3 बार fail होने के बाद मैं लग गया अपना देहाती होशियरपना दिखाने....ढीठ बिहारी टाइप्स...और पूरे टाइम वो irritate होते हुए मुझे देखती रही....लगभग 12 min और 2ट्राय के बाद जैसे तैसे लेवल पार कर ही दिए महाराज.

वो थोड़ा सा मुस्कुराई

लेकिन तभी आवाज गूँजी
मारुति नगर ,मारुति नगर

अगला लेवल आता इससे पहले स्टेशन आ गया मैडम का...फोन अभी भी मेरे ही हाथ में था...

इससे पहले कि गेम से एक्जिट कर पाते..मैडम ने फोन छीन कर स्क्रीन लॉक दबाया और दरवाजे की ओर चल पड़ी.....😢

I phone था शायद ....बस इतना ही देख पाए ;) ;)

❤️ कुछ कहानियाँ मारुति नगर आते आते ख़त्म हो जाती हैं❤️