...

5 views

प्यार की एक कहानी...भाग-२
ईशू को उस लड़के में कुछ तो अलग बात लग रही थी। ना जाने क्यों वो उसकी तरफ खींची जा रही थी। ऐसा लग रहा था मानो, वह उसे बखूबी जानती हो। शायद इसे ही पहली नज़र का प्यार कहते हों। जबसे ईशू ने नरेश को बारिश में भीगते हुए देखा था, तभी से वह उसके बारे में रह-रहकर सोच रही थी। और आज वह उसके सामने ही आ गया है। अब वह क्या करे? कैसे उससे बात करेगी? इसी कश्मकश में वह खोई हुई है।



               तभी अचानक उसे बॉस अपने कैबिन में बुलाते हैं। ईशू भागी-भागी कैबिन में पहुँचती है तो बॉस उसे एक फाईल थमाते हुए कहते हैं - "ईशू, ये नया प्रोजेक्ट मिला है हमारी कंपनी को, ये प्रोजेक्ट बहुत इम्पोर्टेन्ट है हमारे लिए और तुम्हें इसमें...