...

2 views

जंगल
#जंगल
मैंने कहा था स्पेयर टायर चेक करवा लेना निकलने से पहले, लेकिन तुम को तो बस हर बात मज़ाक लगती है। सुदीप ने गुस्से में झुंझलाते हुए रवि से कहा। उफ्फ नेटवर्क भी नहीं है मोबाइल में और इस घने जंगल में कोई दिख भी नहीं रहा

रवि और सुदीप ने हवेली के द्वार को खोलते ही देखा कि वहां एक पुरानी, बर्फीली चादर में लिपटी और किसी अनजान आदमी का शव पड़ा हुआ था। सुदीप का हौसला टूट गया, लेकिन रवि ने उसे निभाया और शव के पास जा कर उसे जाँचने लगा।

चंद मिनटों के बाद, रवि ने सुदीप को बुलाया, "यहां कुछ गड़बड़ है। शव के...