...

2 views

क्या कुछ भी बोलना सही होता
शालिनी शालिनी
क्या हुआ माँ ?
चल मेरे साथ बाबा को बताने मुझे तेरी चिंता रहती है
माँ मैं किसी के विरुद्ध नहीं पर किसी पर किसी पर यकीन नहीं नहीं सिवाय जिन्होंने हमे बनाया
तू और तेरी बातें
सही तो कहा माँ
बात भले सही हो सकती पर तरीका अलग अलग है

माँ घर से निकल गयी
शालिनी को माँ को चिंता रहती थी
बाबा बीमार होने पर भी अंधविश्वास को बढ़ावा देते
माँ को लगता मेरी बेटी आखिर क्यों बाबा को मानती नहीं ?
शालिनी ने बाबा को नेट पर सर्च करा पता पड़ा जो वहां जाते उन्हें भ्रमित कर देते
शालिनी जानती थी कभी कभी दवा असर नहीं करती प्रार्थना असर करती है
पर दवा शुरू मे ही कराने की बजाय जो दवा को नहीं...