...

8 views

meri kahani❤️
hlo my all friends 😊..
आज मै एक कहानी लिखने जा रही हूं, ये महज कहानी ही नहीं बल्कि एक सच्ची बात है.....
ये उस वक्त की बात है जब मेरा b.ed college पूरा हुआ था। मैं घर पे ही रहती थीं। मुझे फोन का बहुत शौक था और कुछ अपनी ही दुनिया में रहती थी मैं। अकेली थी पर मेरी अपनी दुनिया बहुत खूबसूरत थी।
मैने नया फोन लिया तो उसी के जरिए मेरी एक शक्स से बात होने लगी। बात दोस्ती में बदली। ये सब ऐसा था जैसे कोई खूबसूरत सपना।
हमारी दोस्ती बहुत गहरी हुई और उसको मुझसे कब प्यार हुआ मुझे खुद भी नही पता लगा। मुझे कविता लिखने का बहुत शौक था। उसकी बातों से मुझे लगता था कि कुछ तो है उसके मन में, और एक दिन उसने मुझे बिल दिया... मुझे बहुत अच्छा लगा कि कोई लड़का मुझे प्यार करता...