...

84 views

The online accident (part-1st)
श्रुति,आज बहुत खुश थी हो भी क्यूं ना आज उसका लास्ट पेपर जो था !

और साथ ही उसके स्कूल का लास्ट दिन भी था।

इसके बाद उसकी स्कूल लाइफ खतम होने वाली थी और कॉलेज लाइफ शुरू जिसको लेकर वो काफी एक्साइटेड भी थी और नर्वस भी!

श्रुति एक अच्छी स्टूडेंट थी और वक़्त की पाबंद भी, वो कभी अपना टाइम खराब नहीं करती थी इसलिए वो हर बार विकेशन्स में कुछ ना कुछ क्रिएटीव करती रहती थी।

सो इस बार भी उसने विकेशन्स में म्यूजिक, पेंटिंग्स और नोवेल्स पड़ना शुरू कर दिया कुछ इसी तरह उसके दिन बीत रहे थे कि इसी बीच...