...

1 views

मासूम सा दिल -2
किस्मत की बाते किस्मत ही जाने
" इस जिंदगी मे हम ना जाने कितने लोगो
से मिलते है, कुछ हमारे अपने बन जाते है, तो कोई बस पराये ही बने रहते है "

हलाकि ये बात हम पर निर्भर करती है
की किसे अपना बनाये रखना है और किसे बस पराया बनाना है!

जिंदगी हलाकि, इतनी आगे तो निकल ही चुकी है की अपनी गलतियों को सुधारने की अब कोई उम्मीद नहीं, ना उन पुरानी बातो को
बदलने की अब उम्मीद रही
. बेहतर यही है की दूरी बनी रहे वो अपने रास्ते और मै अपने रास्ते

कृति कृति
ओय मैडम अब किसकी बातो मे खोयी हो
या फिर उस रात की फिर यादे ताजी होगयी

नेहा - बताओ ना क्या सोचती रहती हो सारा...