मौन व्रत
"यह क्या हो जाता है तुम दोनों को हर तीसरे दिन..
किसी न किसी बात को अपने सर पर सवार कर के रूठ कर बैठ जाते हो...और इस बार तो नया ड्रामा चल रहा है ...मौन व्रत धारण कर रखा है दोनों ने.. आखिर हुआ क्या है? निधि की सास ने उसे अपने पास बैठा कर पूछा।
"कुछ भी तो नहीं, थोड़ा सा अपने प्रधान मंत्री जी के मौन व्रत का असर हुआ है ,"निधि ने मुस्कुरा कर अपनी सासू मां को टालने के अंदाज़ में जवाब दिया।
"देखो निधि यह अच्छी बात नहीं ! मियां बीवी का झगड़ा कमरे की चार दिवारी में अच्छा लगता है ,घर में तुम दोनों अकेले नहीं रहते पूरी फैमिली रहती है ।सब डिस्टर्ब होते हैं तुम लोगों के एक दूसरे के प्रति किए जा रहे इस तरह के बर्ताव से " सासू मां शायद आज शक्तिमान की तरह इस मुद्दे को सुलझाने के मूड में थी।
"आप हमेशा मुझे ही क्यों बोलते हो मम्मी, उन्हें भी कभी समझा दिया करो " निधि ने सेब काट कर उनकी तरफ बढ़ाया।
"देखो समझा तो मैं उसे भी दूंगी लेकिन...
किसी न किसी बात को अपने सर पर सवार कर के रूठ कर बैठ जाते हो...और इस बार तो नया ड्रामा चल रहा है ...मौन व्रत धारण कर रखा है दोनों ने.. आखिर हुआ क्या है? निधि की सास ने उसे अपने पास बैठा कर पूछा।
"कुछ भी तो नहीं, थोड़ा सा अपने प्रधान मंत्री जी के मौन व्रत का असर हुआ है ,"निधि ने मुस्कुरा कर अपनी सासू मां को टालने के अंदाज़ में जवाब दिया।
"देखो निधि यह अच्छी बात नहीं ! मियां बीवी का झगड़ा कमरे की चार दिवारी में अच्छा लगता है ,घर में तुम दोनों अकेले नहीं रहते पूरी फैमिली रहती है ।सब डिस्टर्ब होते हैं तुम लोगों के एक दूसरे के प्रति किए जा रहे इस तरह के बर्ताव से " सासू मां शायद आज शक्तिमान की तरह इस मुद्दे को सुलझाने के मूड में थी।
"आप हमेशा मुझे ही क्यों बोलते हो मम्मी, उन्हें भी कभी समझा दिया करो " निधि ने सेब काट कर उनकी तरफ बढ़ाया।
"देखो समझा तो मैं उसे भी दूंगी लेकिन...