अधूरे चिकित्सक
अबीर अपने दफ्तर से जल्दी से निकला और फटाफट अपनी मोटर साईकिल को सेल्फ स्टार्ट किया । मोटर साईकिल दो साल ही पुरानी थी । यह उसने अपनी शादी के समय ही खुद अपनी कमाई से ली थी । कितना अच्छा लगा था उसको नयी दुल्हन के साथ नयी मोटरसाइकिल का होना । इस मोटरसाइकिल मे ईवा को पीछे बिठाकर घूमना ऐसा लगता था कि उसके जीवन के बहुत सारे सपने पूरे हो गये हो । अच्छी कंपनी मे सीनियर सेल्स एग्ज़ीक्यूटिव
बनने मे उसको ज्यादा समय न लगा था । अच्छी पढाई लिखाई और मेहनत करने का यह ही तो फायदा होता है । आज ईवा ने उसे जल्दी घर आने को कहा था । कोई विशेष कारण न था । बस नयी शादी होने पर कोई फिल्म देखने जाना और बाद मे किसी रेस्तरां मे जाकर खाना खाने की लालसा तो कुछ सालों तक बनी रहतीं है । अच्छे पति को भी अपनी विवाहिता को खुश रखने मे ही जीवन का आनंद आता है । अबीर भी अपने को अच्छा पति साबित करने की प्रतियोगिता मे अव्वल आना चाहता था ।
वह मोटरसाइकिल से जा रहा था । रास्ता थोड़ा सुनसान था । शहर काफी छोटा था । बीच बीच में कभी कोई गाड़ी गुजर रही थी। अचानक अबीर को मोटरसाइकिल चलाने मे दिक्कत होने लगीं ।उसने...
बनने मे उसको ज्यादा समय न लगा था । अच्छी पढाई लिखाई और मेहनत करने का यह ही तो फायदा होता है । आज ईवा ने उसे जल्दी घर आने को कहा था । कोई विशेष कारण न था । बस नयी शादी होने पर कोई फिल्म देखने जाना और बाद मे किसी रेस्तरां मे जाकर खाना खाने की लालसा तो कुछ सालों तक बनी रहतीं है । अच्छे पति को भी अपनी विवाहिता को खुश रखने मे ही जीवन का आनंद आता है । अबीर भी अपने को अच्छा पति साबित करने की प्रतियोगिता मे अव्वल आना चाहता था ।
वह मोटरसाइकिल से जा रहा था । रास्ता थोड़ा सुनसान था । शहर काफी छोटा था । बीच बीच में कभी कोई गाड़ी गुजर रही थी। अचानक अबीर को मोटरसाइकिल चलाने मे दिक्कत होने लगीं ।उसने...