school का आखिरी साल
मेरे school के वो आखिरी साल
सबसे यादगार बन गए
जहां strict पढ़ाई थी,दोस्तों संग लड़ाई थी
कहीं मौज मस्ती के शोर थे
वहीं वहीं teachers से पिटाई थी।
सुबह हुई नहीं कि परेड शुरू
extra class ने band बजाई थी
हंसना हंसाना तो चलता ही रहा
बड़े खुशी के वो लम्हे बिताई थी।
Backbancher होने के न फायदे बड़े थे
पूरी क्लास की हर news हमारे pocket me पड़े थे
कभी किसी से prank करना,कभी किसी को चिढ़ाना
रहे थे ऐसे कई पल जो थे किन्ही के मिलने का बहाना।
घड़ी देख देख के हमारी आंखे थक जाती थी
कि कब क्लास over हो और मैं hostel room की ओर भागूं
और सीधे mess time पर जागूं।
यार board class था न तो कई rules भी थे
मगर मानने वालों की आबादी बहुत कम थी
teachers चाहे कितना भी समझाए नमूनों को कहां शर्म थी।
exam over हुआ और सारे दोस्त बिछड़ गए
कुछ social media में मिले थे
जो अलग -अलग रास्ते चल दिए
सच में वो school की यादें
अब बस याद बनकर रह गए।
#story
#poetic lines
#school
🏫🏫🏫😍
© Rishali
सबसे यादगार बन गए
जहां strict पढ़ाई थी,दोस्तों संग लड़ाई थी
कहीं मौज मस्ती के शोर थे
वहीं वहीं teachers से पिटाई थी।
सुबह हुई नहीं कि परेड शुरू
extra class ने band बजाई थी
हंसना हंसाना तो चलता ही रहा
बड़े खुशी के वो लम्हे बिताई थी।
Backbancher होने के न फायदे बड़े थे
पूरी क्लास की हर news हमारे pocket me पड़े थे
कभी किसी से prank करना,कभी किसी को चिढ़ाना
रहे थे ऐसे कई पल जो थे किन्ही के मिलने का बहाना।
घड़ी देख देख के हमारी आंखे थक जाती थी
कि कब क्लास over हो और मैं hostel room की ओर भागूं
और सीधे mess time पर जागूं।
यार board class था न तो कई rules भी थे
मगर मानने वालों की आबादी बहुत कम थी
teachers चाहे कितना भी समझाए नमूनों को कहां शर्म थी।
exam over हुआ और सारे दोस्त बिछड़ गए
कुछ social media में मिले थे
जो अलग -अलग रास्ते चल दिए
सच में वो school की यादें
अब बस याद बनकर रह गए।
#story
#poetic lines
#school
🏫🏫🏫😍
© Rishali