एक गलत फैसला (part 1)
घर में इतनी हलचल मानों भवरों का झुंड इक्कठा हो गया हो। कोई इस ओर से चिल्ला रहा तो कोई उस ओर से। एक कोने में फूलों की टोकरी रखी हुई है तो दूसरे कोने में खाने के लिए अलग-अलग व्यंजन बनाने की सामाग्री रखी हुई है।
चौखट पर रंगोली और रौशनी करने के लिए बिजली की तैयारी एक साथ की जा रही है।
सब जगह नए मखमली चमकीले पर्दे लगाए जा रहे हैं। घर अब घर नहीं एक दुल्हन का आकार लेने लगा है। इतनी चकाचौंध कि किसी की भी आँखें चौंधिया जाए इसकी खूबसूरती देखकर।
...
चौखट पर रंगोली और रौशनी करने के लिए बिजली की तैयारी एक साथ की जा रही है।
सब जगह नए मखमली चमकीले पर्दे लगाए जा रहे हैं। घर अब घर नहीं एक दुल्हन का आकार लेने लगा है। इतनी चकाचौंध कि किसी की भी आँखें चौंधिया जाए इसकी खूबसूरती देखकर।
...