...

17 views

कुछ सवाल सभी लोगो के ओर??
हा, मुझे पता है की आब सभी लोग कवर फोटो देख कर मुझे गाली जरूर देंगे. लेकिन इस कहानी मै कहे जानेवाली बात किसी को सही लगेगी और किसीको गलत लगेगी. आब सभी लोग जैसे जानते हो की सुशांत सर की मुर्त्यू के बाद दिन रात समाचार मै बस इन के बारे मैहि आता है. बस रिपोर्टर एक हि सवाल करते है की -"सुशांत के मुर्त्यू के जिन्मेदार कौन है?"कितने सवाल करते है लेकिन इस कोरोना के समय दौरान भारत के अन्नदाता यानि की भारत के 20(बीस) किसान ने आत्महत्या करली. किसीको को यह बात की खबर भी पता न चली. क्यूकी वह किसान गरीब है. उन लोगो के पास इतना पैसे नहीं जिनसे वह सरकार के पास से न्याय मांग सके. रही बात सेलिब्रिटी की उन लोगो के पास पैसे है. इसलिए वह अपना किसीभी समस्या का निराकरण ला सकते है. लेकिन साहेब आब सभी लोगो को बतादू आब सभी जो अन्न खा रहे हो. ये सारा अन्न उन किसान की महेरबानी है. जिसस के हम सब महेरबान है. वह किसान जो दिन-रात एक करके खेत जोतते है. आब सभी को उनका परिश्रम नज़र नहीं आता आब सभी लोगो को बस मौज-मनोरंजन कराने वाले लोग का परिश्रम नज़र आता है. क्युकी यह सब तो प्रसिद्ध व्यक्ति है. वह किसान के आत्महत्या पर टीवी पर कोई समाचार नहीं है.कभी मुझे ख्याल आता है की यह भारत देश वह महात्मा का देश है जिसमे सही न्याय होता है. किसी पैसे वाले व्यक्ति या फिर प्रसिद्ध व्यक्ति की मृत्यु या फिर उसे किसी प्रकार की परेशानी को पूरी दुनिया मै दिखाया जाता है. लेकिन सभी लोग को बतादू आब सभी जिन्दा है उसका कारण वही गरीब किसान है. जो किसीभी प्रकार की ऋतु और बीमारी की परवाह किये बिना बस अपना काम मैं लगा रहेता है. साहेब न्याय करना है तो सही तरीखे से न्याय कीजिये. या फिर न्याय मत कीजिये. लेकिन किसी का दिल मत दुखाये.


Written by :- mr.italiya_king
Supported by:- italiyajay.blogspot.com

👉दूसरी भाषा मैं पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट खोले.
👉वेबसाइट की लिंक मेरी प्रोफाइल मै मिल जायेंगी.
Related Stories