...

26 views

वो पागल सा लड़का
2017 की बात है , एक ऐप था लाइकी,जो चाइना का था।कोरोना के समय उस पर भारत में बैन लग गया था। उसके साथ कई ऐप बंद कर दिए गए ,उस पर मेरा अकाउंट था ,मैं उसमें अपनी शायरी डाला करती थी ,और कभी-कभी लाइव भी आ जाया करती थी ।एक बार मैं किसी की लाइव में चली गई। वहां पर एक लड़का था ,जो अपना नाम रवि बता रहा था ।वह उस लड़की को जिसकी लाइव चल रही थी ,उसको कह रहा था ,कि मेरे पहले बहुत सारे फॉलोवर्स थे। लेकिन अब मैंने सब हटा दिए हैं, सब बंद कर दिया है ।क्योंकि इस लाइकी ने उससे बहुत कुछ छीन लिया और कह रहा था ,उसका अकाउंट बैन हो गया था ।क्योंकि उसने लाइव चलते हुए सुसाइड करने की कोशिश की थी ।मुझे यह सब सुनकर बड़ा अजीब सा लगा। तो मैंने उन्हें बोला कि जिसके लिए आपने यह सब किया ,जब उसे आपकी रत्ती भर परवाह नहीं तो आप उसके लिए इतना सब क्यों कर रहे थे ।आपको अपने घरवालों के बारे में सोचना चाहिए था। जिन्होंने आपको पाल-पोस कर इतना बड़ा किया और आपके सारे नखरे उठा रहे हैं, फिर मैं उस लाइव से चली गई ,तो उस लड़के ने मुझे पर्सनल मैसेज किया और बोला कि आप तो कुछ जानती ही नहीं हो ,तो आप कैसे कह सकती हो ऐसा, मैंने कहा आपकी बातों से इतना तो जान गई हूं कि जिसको आप प्यार समझ रहे थे ,वह आपको धोखा देकर चली गई ,और आप उसके लिए मरे जा रहे हो ।आपको प्यार तो आपकी मां पापा भी बहुत करते होंगे ,लेकिन उनके लिए तो कभी आपने जान नहीं दी और ना ही उन्होंने कभी आप से मांगी। यह होता है सच्चा प्यार, दो-चार दिन के प्यार के लिए आपने इतने सालों के प्यार के बारे में जरा भी नहीं सोचा सुसाइड करते टाइम । तों वह लड़का कहने लगा की मैंने उसके लिए बहुत कुछ किया ,उसको फेमस किया और वो मेरे साथ होते हुए भी किसी और के साथ रिलेशनशिप में थी ।मैंने उसे बहुत कहा कि मेरे पास वापस आ जाओ ,मगर वह नहीं आई और उसने उसके साथ शादी कर दी ।वह लड़की खुद हिंदू थी जिससे शादी की वह मुस्लिम था ।मैंने उसे कहा जो चला गया उसके बारे में सोच कर कोई फायदा नहीं है ,अगर वह आ भी जाती आपके पास तो कब तक रहती क्या पता शादी करने के बाद वह फिर चली जाती ।तब आप क्या करते ,अच्छा हुआ पहले ही चली गई, तो मैंने उन्हें बोला आपको कुछ काम वगैरह करना चाहिए , जिससे आपका मन लगा रहेगा और आप उसके बारे में नहीं सोचोगे,तो वो उस टाइम दिल्ली में था, तो उन्होंने काम ढूंढा और काम करने लग गये।जिससे उसका मन लगा रहता था, कभी कभार वह मुझसे बात करते थे। लेकिन वह लड़की उनको परेशान करने लग गई ,जब उसने देखा कि वह खुश रहने लग गये, तो शायद उसको अच्छा नहीं लगा ।और वह उसको अलग-अलग नंबरों से मैसेज पर गालियां देने लग गई, जिससे वह परेशान होने लग गया और मुझे यह सब बताने लग गये।मैंने उन्हें बोला कि उसे बोलने दो जो बोल रही है । क्योंकि वह यही चाहती थी कि आप परेशान रहे, आप परेशान मत हो । उसके जितने भी नंबर आ रहे हैं ,सब को ब्लॉक कर दो नहीं तो पुलिस स्टेशन में कंप्लेन करो, फिर उन्होंने उसको लास्ट वार्निंग दी तो शायद फिर उसने मैसेज नहीं किये।और मुझे लगता था, कि अगर मैं किसी की हेल्प कर सकती हूं ,तो मेरे लिए खुशी की बात है ,उसकी अपनी मां नहीं थी दूसरी मां थी ।जिससे वह नफरत करते थे ।वह घर भी नहीं जाते थे, मगर उसके पापा उनके लिए पैसे वगैरह टाइम से भेजते थे ।वह उनकी मर्जी थी कि वह घर नहीं जाते थे। मैंने उन्हें बोला कि आप घर जाइए ,मां नहीं है तो पापा तो है। जो आपकी परवाह करते हैं ,फिर वह धीरे-धीरे डिप्रेशन से निकलने लगे ,और अपनी जॉब के साथ पढ़ाई भी करने लग गए ।फिर उन्होंने बेंगलुरु में कॉलेज में एडमिशन लिया। मुझे ध्यान नहीं है कि क्या रहे थे।लेकिन उन्होंने मुझे बताया था ,कि मैं बेंगलुरु शिफ्ट हो गया ।और मैं अब अपनी पढ़ाई कंप्लीट कर लूंगा ।सब कुछ सही चल रहा था वे खुश थे उधर उनके दोस्त भी बन गये थे , मुझे अच्छा लगा चलो अपनी लाइफ में आगे बढ़ने लग गये है। किसी का अच्छा करने की सोचो तो इंसान खुद ही फंस जाता है ।आज के दौर में ,मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ ।वह मुझसे बहुत ज्यादा अपेक्षाएं रखने लग गये। मुझसे ज्यादा ही लगाव रखने लग गये। मैंने उन्हें बोला कि आप फिर से गलती कर रहे हो ,मैं आपसे इसलिए बात नहीं करती मैं आप के साथ किसी बंधन में बनना चाहती हूं ।मैंने आपकी हेल्प करनी चाही बस और मैं आज तक उसमें सफल भी हो गई ,और पहले से और लास्ट तक मैं क्लियर थी ।लेकिन आप गलत डायरेक्शन में जाने लगे ,समस्या इंसान की यहीं से शुरू हो जाती है ।हम अगर किसी को सच्चे दिल से सच्ची सलाह या सच में उसकी सहायता करना चाहते हैं ,तो सामने वाला उसको किस रूप में समझ रहा है, यह हम कह नहीं सकते ।फिर मुझे लगा कि अगर मैंने इनसे ऐसे ही बातें करनी शुरू कर दी तो यह फिर से उसी दौर में ना चले जाए ।जिससे निकले हैं इस बात को काफी साल हो गए हैं ,आज मुझे ऐसे ही उस लड़के की याद आ गई, तो मुझे लगा कि यह किस्सा मैं आप सब से साझा करूं मुझे उम्मीद है कि वह जहां भी होगा खुश होगा और सुरक्षित होगा। आप सबकी क्या राय है, क्या मैंने सही किया या मैं ग़लत थी। मुझे जरूर बताएं 🙏🙏🙏
© Anu