...

52 views

✍️ प्यार एक जिम्मेदारी है ।❇️
❤💐मुझे तुमसे प्यार है चलो इस जिंदगी को ख़ूबसूरत तोहफ़ा देते है एक दूसरे के साथ रहकर, इन शब्दों को प्रेम वशीकरण कहते है , प्यार करना गलत नहीं है पर प्यार की एक मर्यादा होती हैं ,, में जानती हूँ आपके मन में सवाल उठ रहा होगा प्यार की तो कोई सीमा नही होती है वह तो बस क्या जाता है ।।
हमारी यही सोच हमें गलत करने पर मजबूर कर देता हैं ।। इस जीवन में सबकी सीमा है , प्यार को एक जिम्मेदारी की तरह करे तो प्यार बहुत ही खूबसूरत पल होता हैं। और एक स्त्री और पुरुष के साथ को ईश्वर ने पग पग चलने वाली साथी वा पुष्प सुगंधित बेला कहाँ है ।। जो हमेशा साथ रहते है ,,
पर हमारे जगत मैं पुरूष और स्त्री के साथ को कहीं दूसरे ही पथ पर लेकर चले गए हैं
जिनको कुछ शब्दों से संज्ञा दी है ।।
👉प्रेमी , love partner , जिसने एक ,
बेशर्मी का रूप धारण कर लिया है ।।
लोग थोड़ा सा जानते है तो अपने आप को
सच्चा प्रेमी कहने लगते हैं । स्त्री और पुरुष
इस मोहमाया मैं अपनी सारी सीमा लाघं देते हैं , घर से भाग कर शादी कर लेते है ।।
जिसका नुकसान जीवन भर उठाते है वो
प्रेमी जोड़ा 👫 ,, अगर समय रहते यह जान ले की प्यार होना मन की भावना है जो सच मे होता है दूसरे शख्स के प्रति और यह भावना हमे उस शख्स का सम्मान बड़े लोगो की नजरो में इस तरह साथ देती है ,
लोग इस बात को समझ ले की
किसी का साथ होना हमारे लिए जरूरी हैं पर सामने वाले की इज्ज़त बरकरार रख कर

इसलिए प्रेम की सीमा भी है और हमारे समाज में शादी की भी सीमा है जो तय की गई है ।। जैसे
जब शादी होती है लड़के लड़की की तो पंडित और परिवार वाले गोत्र क्या है वों किसलिये पूछा जाता ,है
👉 की शादी अपनी जाती मे है या दुसरी , क्योंकि हमारे पूर्वज भी जाती को लेकर आये हैं तभी आज हम गर्व से कहते हैं मम्मी पापा का गोत्र यह है , ।।
और समाज में भी हर जगह उसे सम्मान से देखा जाता है , ।।
अगर बाहरी जाती से प्रेमप्रसंग मैं
शादी करते हैं तो सारी जिंदगी
सर समाज में और अपने परिवार में शर्म से नीचे रहता है ,
क्योंकि वो गलती करने वाला सोचता हैं हम तो आज के जमाने के है तो प्यार के लिए कुछ भी करेगे ,
और समाज उनसे कटता हैं क्योंकि वो समझते है , जाती की वर्ण माला होना कितना जरूरी है
अगर प्यार है तो अपनी जाती अपने कुल के देवी देवता जो पुजे जाते है , हमारी जाती के होते है जो हम मंदिर में रखते हैं अपने घर में , , उनके नाम से करो जो हम जाने जाते है इसलिए जाती विवाह होना जरूरी है ,,
इसलिए प्रेम की सीमा और शादी की सीमा तय की गई ताकि स्त्री पुरुष अपने साथ को
ईश्वर का रुप माने और जीवन भर साथ रहे सम्मान की दृष्टि से लोगों के सामने ।।



#karishmagujjarquote #life #motivation #love #tru #morl #wricto #story #Relashionshipe #family


© Karishma Gujjar🤗 motivationQT