...

1 views

खून का रिश्ता
राजू अपनी माँ का इन्तजार कर रहा था बार बार अपने पापा से पुछ रहा था कि मम्मी कब तक आयेगी ।उसकी माँ बाजार गयी थी सामान लाने दो दिन मे राजू सात साल का हो जायेगा उसका जन्मदिन है दो दिन बाद तो उसी के लिए सामान लेने उसकी माँ बाजार गयी थी राजु बार बार दरवाजे की तरफ देख रहा था तभीं कुछ पुलिस वाले आते दिखे तो ाजु के पापा बाहर निकले जाकर देखने लगे कि क्या हुआ तभीं राजु की मम्मी को वहीं गाड़ी से उतारने लगे पुलिस को देखकर राजू डरकर अन्दर भाग गया था।
उनमे से एक लोग बताये कि कोई नशे मे राजू के मम्मी के ऊपर गाड़ी चढ़ा दिया जिससे वो वहीं दम तोड़ दी थी।अब तो जैसे सब खतम हो गया राजू
हमेशा चुप चुप रहता था न कुछ माँगता था ना कुछ कहता था ये देखकर राजू के पापा बहुत दुःखी होते थे जो रिश्तेदार आते थे मिलने उनको भी राजू को देखकर दुःख होता था!
एक दिन एक...