...

64 views

🗣 सुनना 👂वहीं जो उचित हो, 🧖‍♀

जिंदगी में इतना तो संघर्ष कर ही लेना चाहिए, कि अपने बच्चे का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए दूसरों का उदाहरण न देना पड़े.।।
♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥
यह बात उन लोगों के लिए है जो, खुद किसी भी मुकाम पर नहीं होते हैं
पर जो शख्स मेंहनत कर रहा होता है।
उसे ज्ञान देते हैं। दूसरों के नाम को आगे करकर, फलाना वो बन गया है,
अरे भई तुम क्या बने हो वो भी
तो बताओ ,फालतू बात करके कुछ ऐसे लोग हमें बुरा feel कराते है और नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं, 😲
उस बात को सोचकर और सुनकर हम अपने
दिमाग़ की दही 😞 कर देते हैं ।
और हम लोग भी तो बहुत रोंदू 😢 होते
है जो ऐसे लोगो की बातों में आकर रोते है।
हाय ! ये भगवान हमारी 📽 क्यों नहीं सुन रहा है।।,
अब एक बात है जो हमें समझ लेनी चाहिए, 👉 सफलता की लड़ाई अकेली ही लड़नी पड़ती है," सैलाब उमड़ता है जीत जाने के बाद । ✍️♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥
इसलिए अपने काम में लगे रहो उसके लिए रात दिन बेचैन रहो जब तक वो पुरा नही हो जाता है।।
और थोड़ा समय मिले अपने करीबी रिश्ते से बात करो, जैसे , Mom ,dad , brother,
sister, friends, bf , gf 🌺🌹🍫
और ये लोग उस समय खाली नहीं है तो
हनुमान चालीसा का पाठ करो,
पर फालतू लोग और बातें उन से
दूरी बनाकर रखो , जब तक कामयाब ना हो जाओ, फिर कामयाब हो जाओ तो
अपनी भड़ास निकालने के लिए ढोल बजा़
देना।। उनके सामने, 🍁🎼😀

राम राम 🙏🙏✍️🌹❣️

#karishmagujjarquote #poem #wrictoquote #motivation #person #
#true #life #love #happye #sueccesss




© Karishma Gujjar🤗 motivationQT