...

17 views

डर-मनोस्थिति
"वो घर? वहाँ भूलकर भी शाम के बाद मत जाना, सुना है आत्मा रहती है उस घर में... जो भी यहाँ से रात में गुजरता है वो लापता हो जाता है..अजीब-अजीब आवाजें आती है वहाँ से..." ऐसा कहते हुये रामू नए मेहमान(जो अभी विलायत से पढ़ाई पूरी करके आ रहा है) को लेकर गाँव में प्रवेश करता है।
मोहन(विलायती बाबू) के द्वारा इस विषय पर सबसे पूछताछ करने पर उसने पाया कि किसी ने बहुत को देख तो नहीं पर बरसो से यही सुनाया जा रहा है सबको तो किसी ने वहाँ जाने की हिम्मत नहीं की। मोहन ने सोचा क्यों ना गाँव वालों का डर भगाया जाये व इसके पीछे का राज़ पता किया जाए। उसने किसी को बिना बताए कुछ पुलिसकर्मियों व खास आदमियों साथ उस घर की निगरानी करनी चालू कर दी... एक दिन जाकर पास के पेड़ पर कैमरे लगवा दिए...। ये क्या ये तो बंजारा (गाँव का व्यापारी) जो उस घर में कुछ लोगो के साथ मिलकर शायद कुछ समान रखवा रहा है। उसने उसे गैरकानूनी कार्यो का स्थल बना दिया था व गांववालों के मन मे डर फैलाया ताकि वहाँ कोई आ-जा न सके...। अंत मे पुलिस ने सभी दोषियों को हिरासत में ले लिया। मोहन को पुरस्कार व गाँव का प्यार मिला।
हमें अंधविश्वासों से परे रहना चाहिए व जीवन में कभी बुराई का सामना करते वक्त डरना नहीं चाहिए।
@shivamsarle
#shivamiswriting #shivamiswritingstory #story #hindi


#WritcoStoryChallenge #WritcoQuote #life #inspire #original #sarle