...

19 views

एक दिन ऐसा भी आना है .....
pooja jhanwar
#WritcoStoryPrompt8

पता नहीं क्यों हम वक्त के बहाव के साथ बेहना नहीं सीखते , फिर जब बेहते है बिना मन्न के तो दिल हार चुके होते है , किस्मत को कोसते है बेजुबान हो जाते है ।

##माना हर वक्त हम वक्तवके बहाव के सहारे नहीं बेहना चाहते , पर फिर भी कभी कभी अच्छा लगता है , अच्छा लगता है जब हम कोशिश भी ना करे और हमारी मंजिल तक पहुंच जाए , वक्त बेवक्त हम किस्मत को कोसते रहते है पर गौर करो अपनी किस्मत के साथ अपनों की किस्मत भी जुड़ी है ,
क्या जरूरी है कि हमेशा जो सोचो वो मिले , खुदा पर ऐतबार रखो गुजारिश करो की बस खुशियां हर पल मिले ,
क्यूकी एक दिन ऐसा भी आना है जब खुद को सिर्फ अकेला पाना है ... ##

----------------------------

इतनी बड़ी दुनिया में सच कहूं तो कोई नहीं हमारा , बस...