...

1 views

एक मीठा सा एहसास !
खूबसूरत सी एक शाम थी और सागर की लहरें उछल रहे थे । जुल्फों को लहराती हुई दूर से धीरे धीरे वो मेरी तरफ़ आने लगी, सूरज की किरणों में उसकी रुखसार की सुंदरता चमकने लगी। वो मेरे पास आते ही मैने उसे एक गुलाब पेश किया।
उसने अपने नाक के करीब लिया गुलाब को और लंबी सांस ली।फिर अपने गाल से गुलाब को महसूस करते हुए मुस्कुराई और मुझे देख कर बोली, "वाह बहुत प्यारी सी महक। मेरे जुल्फों को इस गुलाब से जरा सजा दो ना।" मेरे हाथों में गुलाब को रखकर मूड के खड़ी हो गई वो। उसकी जुल्फों में गुलाब को लगाने से पहले मैं भी गुलाब की खुशबू महसूस किया। बिल्कुल सच कह रही थी वो। उफ्फ कितनी खूबसूरत महक! लेकिन सिर्फ गुलाब की नहीं ! बेशक बहुत मीठा सा एहसास!
वो मूड के मुझे देखकर मुस्कुराई और मैं उसकी जुल्फों में सजा दी वो गुलाब !
© Krishnan
#shortstory #Feelings #microtale #rose #ehsaas #Love&love #zulfein #emotions #moments #writer