...

6 views

हर एक Friend कमीना होता है😂🤣😜
मेरा एक दोस्त है जिसका नाम है विशेष
मेरा और उसका घर पास पास ही हैं
मेरे घर के छत और उसके घर के छत में
लगभग 15 या 20 फीट की दूरी है।

तो हुआ यूं कि कल परसों की ही बात है
मैं और विशेष दोनों अपने-अपने छत पर चढ़े थे।
तभी विशेष ने मुझे बताया कि , विशेष के छत के साथ जो लगा हुआ छत है वहां पर एक लड़की है जो कि उसकी तरफ देखती है। मतलब कुल मिलाकर समस्या यह है कि मैग्नेटिक इफेक्ट इतना ज्यादा हो रहा है कि शाफ्ट घूमने भी लग पड़ी है। तो मैंने कहा ठीक है भाई तेरी मजे हैं😌




तो उस दिन हुआ यूं कि वह लड़की भी छत पर आ गई और मैंने देखा कि मैग्नेटिक इफेक्ट की वजह से सॉफ्ट हिल रही है 🤨 इससे पहले की शाफ्ट घूमने लगे
मैंने पीछे से करंट की सप्लाई ही बंद कर दी😜


तो चलिए अब आपको आपकी भाषा में ही समझता हूं
कि मैं क्या किया?
मैंने जोर से बोला , विशेष तू उधर नीचे नाली में क्या कर रहा था ऐसे ₹5 - ₹10 के लिए नाली में मत घुसा कर मुझसे मांग लेता है मैं दे देता ₹5 तुझे😄
इतना कहा था कि वह लड़की वहां से भाग गई🤣🤣और विशेष अपने मुंह पर हाथ फेरता हुआ मेरी तरफ देखकर मंडी हिलता हुआ।

अगर आपने भी अपने दोस्त के साथ कुछ ऐसा किया हो तो आप कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं।

YouTube : Sourav Comedian 2
Instagram : Sourav Comedian 2
HitHot : Sourav Comedian 2
Bandhoo : Sourav Comedian 2

for more 👉 #souravkibaate

© Sourav Comedian 2