...

3 views

अगर मैं भी खूबसूरत होती –1

पहचान:
मेरा नाम सितारा है। अभी मैं 5 साल की हूं। मुझे सभी छोड़ देते हैं क्योंकि मैं उनकी तरह खूबसूरत नहीं हूं। धीरे धीरे से मुझसे मेरे दोस्तों ने भी मज़ाक करना शूरू कर दिया और मेरे भाई बहन भी ऐसे ही है । वो हमेशा मुझे चिड़ाते है । अब मेरे मन में सबके लिए अब नफ़रत भर चुकी है।
मैं और मेरे दोस्त बड़े हो चुके हैं। मेरे सभी दोस्तों की शादी हो चुकी है और मेरे भाई बहनों की भी । मेरे लिए भी रिश्ते आते हैं पर ऐसे जिसमे लड़के की उम्र बड़ी होती है या जिसमे लड़का मानसिक तौर से सही न हो। मेरी मां हिम्मत हार चुकी हैं कि मेरे लिए कोई अच्छा रिश्ता आएगा भी या नहीं ।
मैं अपनी भाभी के साथ रसोई में हूं। मेरा भाई काम पर गया है और मेरी मां आंगन में है । तभी कोई गेट खटकाता है। मेरी मां दरवाजा खोलती है। एक 40 -42
साल की औरत आती है। वो मां से...