लोग
इस दुनिया में हर लोग अपने जीवन में कुछ ना कुछ करते रहते है । हर कोई एक काम नही करता क्योंकि कुछ लोगो के पास पैसे कम होते है कुछ लोगो के पास ज्यादा होते है तो कुछ के पास होता ही नही वो बहुत गरीब होता है सड़क पे भीख मांगते है , लेकिन किसी भी इंसान को कम नही समझना चाहिए , कुछ लोग ऐसे मिल जाते है जो गरीबों को इज्जत नहीं देते , उनकी बेजत करके चले जाते है । कुछ अमीर लोग ही ऐसा कर जाते है , और जो थोड़ा ही कमाते है वो लोग गरीबों को खाना भी खिला देते है जो बहुत पैसे कमाते है उन में से कुछ लोग ही आपको अच्छे इंसान मिलेंगे , नही तो आजकल तो लोग बहुत ज्यादा घमंड दिखाने लगते है , वो अपने घमंड के कारण ही लोगो के सामने बुरे बन जाते है उनको पहले जैसा इज्जत नहीं मिलता । फिर उन लोगो को अपने आप से ही घमंड होने लगता है की मैने ऐसा क्यों किया , पैसे तो कोई भी कमा सकता है लेकिन इज्जत कमाना बहुत बड़ी बात है । जो लोग शहर में होते है वहा के कुछ लोग ही अच्छे मिलते नही तो सब मतलबी ही होते है । जो लोग झोपड़ी में रहते है वो कभी दिखावा नहीं करते वो उतने में ही खुशी से रहते है । और उन्हे इज्जत करना भी आता है । इज्जत कमाना हर इंसान के बस में नहीं , जो लोग दिखने में अच्छे होते है वो अंदर से कुछ भी हो सकते है अच्छा या बुरा उनके मन में क्या है लोगो को पता नही चलता । आज वही लोग खुश है जो कभी किसी भी चीज पे घमंड नहीं करते ।