...

18 views

हफ़्ते में 2 दिन का lockdown बाकी दिन कारोना फैलाव🤣 । कैसे होगा virus का खात्मा?
महामारी प्रकृति का वो सच है जिसे टाला नहीं जा सकता वो समय समय पर होते ही रहेंगे ।
लेकिन virus के भी attack करने की एक limit होती है। वो हमेशा strong नहीं हो सकता, जब virus बहुत efficient तरीके से infect करने लगता है तब एक ऐसा वक़्त आता है जब उसे attack करने के लिए कोई नया host नहीं मिलता ।

उस point पर virus खुद को destroy करने लगता है। ऐसा करने के बाद virus फैलना कम हो जाता है और फिर ये अपने आप ख़तम होने लगता है।
हमें डर को खुद पर हावी नहीं होने देना चाहिए हम science and एजुकेशन की help से virus से लड़ सकते हैं।
हम लोगो की बहुत अहम भूमिका होती है हमें govt. And health department की गाइडलाइंस को follow करना चाहिए।
अगर contact को कंट्रोल किया जाता है और अपने hygine का पूरा ध्यान रखते है तो virus से मुक्ति पा सकते है जल्दी ही । क्यूंकि जब वायरस को इनफेक्ट करने के लिए नया होस्ट नहीं मिलेगा तब वो अपने आप मरने लगेगा।

लेकिन यहां हमारे देश की जनता क्या कर रही है खुद आप लोग सोचो क्युकी हम लोग खुद भी एक हिस्सा है ।

कहीं पे शादियां चल रही है तो कहीं पे पार्टी हो रही ना तो हम social distancing maintain कर पा रहे और ना ही खुद को protect , overall corona के ट्रीटमेंट की दवा हम लोग ही है चाहे तो देश को बचा सकते है चाहे तो इस वायरस को फैलने में मदद कर सकते है। Choice आपकी है आप लोग क्या करना चाहते हो?
© anu singh