ज़ख्म भरने के बाद....
इंसान का जीवन सपाट रास्ते सा तो कभी हुआ ही नहीं। सभी के जीवन में कुछ न कुछ ऐसा ज़रूर घटित होता है जो हमने कभी चाहा नहीं होता । उसमे भी अब अलग - अलग इंसान अलग तरह से पेश आते हैं। कुछ हिम्मत हारकर ज़िंदगी का साथ बेवक्त छोड़ देते हैं, कुछ बेशकीमती सांसों को बेकार में ज़ाया करते हैं. इन दोनों हालात में दुनिया बड़ा तरस...