...

1 views

संस्कार हमारी धरोहर

जब कभी हमारे जिह्वा पर संस्कार शब्द आता है तो मन पुलकित हो उठता है लेकिन तभी कुछ सोचकर मन उदास हो जाता है । ऐसा इसलिए क्योंकि जिस संस्कार को कभी हम अपना अंग मानते थे उसे आज हम एक बंधन मान बैठे हैं ।
बहुत समय पहले जब हम बाहर निकलते थे तो मां बाऊ जी को और घर के सभी आदरणीय जनों के चरण स्पर्श करके निकलते थे और जो हमें बाहर हमसे बड़ा मिलता था यदि हम उससे परिचित होते थे तो उसे भी प्रणाम करते थे जिसके फलस्वरूप यही आदत हमारे बच्चे भी सीखते थे...