...

50 views

✍️✍️ वो भी क्या दिन थे ✍️✍️
ये मैं इसीलिए लिख रहा हूं
की वो जब कभी भी आए writco पर
जब मैं नहीं होऊंगा तो
पड़ सके वो मेरे जज़्बातों को और कुछ नहीं बस ✍️

✍️✍️✍️✍️💔✍️✍️✍️✍️
✍️वो भी क्या दिन थे यारों
जब मैं किसी और लड़की का रिप्लाई
करता था कॉमेंट्स में तो वो बोलती थी मैसेज करके

जानी सुनो मुझे जलन होती है
जब तुम दूसरी लड़कियों से बात करते हो
अगर अब मैने किसी लड़की से कॉमेंट्स में
बात करते हुए देखा तो मैं सबसे पहले उस
लड़की को गालियां दूंगी और फिर बाद में तुम्हारी सेवा करूंगी

बात ये नहीं की उसे मुझ पर भरोसा नहीं था बस वो चाहती
थी की मैं उसके अलावा किसी और लड़की से बात ना करू
बस उससे ही करू

और मजे की बात ये थी यारों की उसे गालियां देना भी नहीं आती थी
वो भी मैने ही सिखाई थी उसे 🍻🙌😎
फिर भी उसने कभी नहीं दी गालियां

लेकिन शायरी में वो 1नंबर है बहुत बड़ियां लिखती है ✍️
मैं तो बकवास लिखता हूं एकदम

और मुझसे पूछती थी की तुम्हे जलन नहीं होती क्या
जब मैं लडको से बात करती हूं कॉमेंट्स में उनका रिप्लाई करती हूं

तो मैं बोलता था नहीं होती

तो पूछती थी क्यों

जब मुझे पता है की तुम सही हो तो मैं क्यों
चिंता करू बिना वजह के मैं क्यों जलता रहूं बेवजह

बस इसी बात पर वो गुस्सा करती थी मुझ पर
की मैं उस पर गुस्सा नहीं होता हूं
बोलती थी गुस्सा करो डांटो मुझे
बस पागल थी वो एक नंबर की

और अब मुझे पागल कर गई है वो ✍️💔😔

( जानी दिन कट जाता है कैसे भी करके
लेकिन कंबखत ये जो रात है जानी
ना जीने देती और ना ही मरने देती है )

ये मजबूरी भी कैसी चीज है यारों
ये आंखें भरी पड़ी है कई महीनो से
लेकिन इन आंसुओं को बहने की
इजाज़त तक नहीं है।
#Mrcb_Vicky
#mrcb_vicky #vicky_indorewala #deadpoet✍️Vicky #alreadybroken #painfulmemories #WritcoQuote #yqwriter
© Vicky_Indorewala