...

41 views

"उम्मीद"(पहला भाग)


लाड़ प्यार से पली "सरिता" अपने मां-बाप की अकेली बेटी थी। जीवन में किसी भी चीज़ की उसे कमी ना हुई। पैसा परिवार हर तरह से सुख संपन्न, मुरादाबाद की रहने वाली थी।

उसकी शादी "विकल" जो मुंबई में इंजीनियर था, से हुई। "विकल" का भरा पूरा परिवार था। चार भाईयों और दो बहनों में सबसे छोटा। सभी भाई बहनों की शादीयां हो चुकी। अपने मां बाप के साथ सब मुंबई में ही रहते।

नौकरी, शहर और संयुक्त परिवार को देखते हुए "सरिता" के मां बाप ने अपनी इकलौती बेटी की शादी "विकल" से कर दी।

मुंबई के घरों की हालत किसी से छुपी नहीं है। जहां चारों भाइयों का परिवार मिलाकर 15...