एक मुलाक़ात ( पार्ट 5)
विपिन परेशान सा अपने कमरे में इधर उधर घूमने लगा, उसे कुछ समझ ही नहीं आया की क्या करे अब आगे। जिसे वो पसंद कर बैठा था, वो तो असल में है ही नहीं। उसने अपने एक दोस्त को सारी बात बताई और उसके कहने पर ये नौकरी छोड़ दी।
अपने घर जाकर भी उसका मन कहीं भी किसी भी काम में नहीं लगा। बड़ी मुश्किल से उसको एक दूसरे स्कूल में अच्छी सी नौकरी मिली घरवालों के कहने पर उसने उस नौकरी को हांँ कर दी।
कुछ दिनों बाद विपिन अपने घर में अकेला था, रात...
अपने घर जाकर भी उसका मन कहीं भी किसी भी काम में नहीं लगा। बड़ी मुश्किल से उसको एक दूसरे स्कूल में अच्छी सी नौकरी मिली घरवालों के कहने पर उसने उस नौकरी को हांँ कर दी।
कुछ दिनों बाद विपिन अपने घर में अकेला था, रात...