"चाय का ख्याल"
क्या हुआ ? आप तो बुरी तरह कांप रहीं हो, कहां से आई हो? जी मैं पीलीभीत से आई हूं। अरे तब तो बहुत सुबह चली होगी? यहां से तो काफी दूर है। हां 50 किलोमीटर है, 4:00 बजे चली थी। एग्जाम है, मजबूरी है। बस में तो पता नहीं चला लेकिन यहां पर उतरते ही ठंड लगने लगी।
थोड़ी देर आग के पास बैठ...
थोड़ी देर आग के पास बैठ...