...

19 views

प्यार पर किस्मत की मेहरबानी
जब युवक युवती के प्रेम प्रसंग की खबरें युवती के घरवालों को पता चली तो युवती को घरवालों ने बहुत डांटा और चिल्लाते हुए बोले तू उस आठवीं पास के लिए हम सब से बगावत करने चली है,उसकी औकात क्या है जो हमसे संबंध रख सके,लड़की की ज़िद और पागलपन की वजह से लड़के से बोल दिया यदि तू वाकई में सच्चा प्यार करता है तो सरकारी नौकरी लग जा और कर ले इससे शादी खुशी खुशी।युवती जानती थी ये शर्त नामुमकिन है क्योंकि आज के समय में आठवीं पास को क्या नौकरी मिल सकती है मगर लड़के प्यार कि खातिर चुनौती को स्वीकार किया,और युवती के घरवालों से वादा किया की जबतक किसी सरकारी नौकरी में नही लग जाता तब तक उनकी बेटी से बात नही...