क्योंकि चुनाव है
अब तक सवाल नहीं था कोई
खाने पहनने का,
धर्म और जाति के विवाद - सब राजनैतिक हैं
क्योंकि चुनाव है।
झोंक दो जवानों को यू सड़कों पर
पढ़ाई छोड़ कर करोना काल में
ये पहनने औड़ने के झगड़े के लिए - जो राजनैतिक हैं
क्योंकि चुनाव है।
*हिन्द देश के निवासी सब जन एक है
रंग रूप वेशभूषा चाहे अनेक हैं - "
गीत सुना है हम सबने... फिर भी बहस इस बात की- जो...
खाने पहनने का,
धर्म और जाति के विवाद - सब राजनैतिक हैं
क्योंकि चुनाव है।
झोंक दो जवानों को यू सड़कों पर
पढ़ाई छोड़ कर करोना काल में
ये पहनने औड़ने के झगड़े के लिए - जो राजनैतिक हैं
क्योंकि चुनाव है।
*हिन्द देश के निवासी सब जन एक है
रंग रूप वेशभूषा चाहे अनेक हैं - "
गीत सुना है हम सबने... फिर भी बहस इस बात की- जो...