...

40 views

'हम दोस्त चार दांत ::::::::
चार दांत जो आपस में दोस्त होते हैं।
1/पहला दांत जो साफ सफ़ेद रंग का चमकीला होता है2/ दूसरा दांत जो मैल से भला पिला होता है3/ तीसरा जो कि कीड़ा वाला दांत होता है, और वही 4/चौथा दांत जो टूटने वाला होता है। इन चारों की अजब निराली बात जो करे हर मनुष्य को परेशान , इन चारों दोस्तों का मानना है हम और कुछ तो कर नहीं सकतें हैं।
कम-से-कम इन मनुष्यों को ही तंग कर ले।
जब ये हमारी चिंता नही करते हैं तो हम भी क्यों सोचे, पहला दोस्त कहता है, मुझे तो चमकने की आदत है पर ये इंसान घड़ी घड़ी बाहना लगाता है और बिना दांत साफ करें खाना खाकर मुझे गंदा कर देता है। मै भला क्यों चुप रहूं।
फिर दूसरा दोस्त कहता है सही कहां यार चमकीला, ये इंसान मुझे भी देखो अपने पान मसाला और तरह तरह के खाने से मेरे ऊपर तो मानों एक परत सी छड़ा दी है गन्दगी की। इसलिए में भी चुप नहीं रहता।।
इन दोनो की बात सुनकर तीसरा दोस्त बोलता है। मै तो कीड़ा बनकर इनको दर्द करता हूं।पर
फिर भी ये इंसान नज़र -अंदाज़ कर देता है ,
कुछ समय पर में फिर भी चुप नहीं होता।
दर्द करता रहता हूं।
तभी चौथा दांत बोलता है , तुम सब की परेशानी को देखते हुए मुझे तो बुरा लग रहा, है
मै तो किसी इंसान के मुंह में नही रहता जहां बुरा लगता है वहां से टूटकर निकल जाता हूं या इतना तंग करता हूं इस इंसान को जब तक ना निकाले चैन नही मिलता और फिर मुझे गुस्से से बाहर निकाल ही देते हैं।
फिर चारों दोस्त हंसते हुए बोलते हैं। हां फिर वो
जीवन भर बिना दांत के ही रहता है।।
फिर दांत आपस में बात करते हैं और कहते हैं।
अगर ये इंसान समझ ले की बिना दांत के कुछ नहीं है एक इंसान का जीवन .....
इसलिए हमारा हर दिन ख्याल रखे ।

#karishmagujjarquote motivation inspiration #दांत #humor #teethcleaning
#teethpain #teethstory #teethmedicine
© Karishma Gujjar🏆 motivationQT