...

6 views

बिपरजॉय की तूफानी रात में दानी मजदूर करण
कल की घटना है।समूचा दक्षिण पश्चिमी राजस्थान, उत्तर पश्चिमी गुजरात बिपरजॉय चक्रवाती तूफान की चपेट में था। राजस्थान सरकार द्वारा तूफान प्रभावित इलाकों की सभी स्कूले ,तूफान से प्रभावित होने वालों के लिए खोल दी गई। नए प्रस्तावित जिले सांचौर की विषाधिकारी महोदया ने सभी सरकारी कार्मिकों की छुट्टियों को कैंसल कर पंचायत मुख्यालय पर तैनात किया गया। स्थानीय सरपंच के पिता,p w d के जेईएन, ग्रामसेवक, जेसीबी चालक के साथ मैं स्कूल में बैठा बतिया रहा था। तूफान जारी था। बारिश हो रही थी। इतने में बाइक पर दो युवक आए और पूछा,
क्या स्कूल के कमरों में रात बिताने को जगह मिलेगी।
मेने कहा हां।
कहां से आ रहे हो।
वह बोला,इसी गांव का रहने वाला...