दोस्त के यहा शादी
नोट इस घटनाक्रम को सभी युवा नेता अपने ऊपर ले सकते हैं
वर्तमान समय में स्वयं की सेल्फी व नेता के साथ फोटो खिंचवाने का चलन बढ़ता जा रहा है
ऐसा ही वाक्य कुछ दिन पूर्व में एक शादी समारोह में गठित हुआ मेरे एक मित्र के यहां शादी थी
वहां पर बहुत सारे मेहमान व आस-पड़ोस के गांव से मित्र जन पधारे हुए थे जिनके यहां शादी थी श्रीमान जी का मन कहीं पर लगी नहीं रहा था
लगता है उन्होंने अपने यहां शादी में किसी नेता को आमंत्रित किया था मगर किसी कारणवश वहां पर पधारे नहीं
मेरे मित्र की हालत जैसे जैसे समय बढ़ता जा रहा था वैसे वैसे उनकी हालत भी खराब होती जा रही थी
उनको तो केवल हजारों की संख्या में मेहमान नहीं दिख रहे थे केवल अपनी आन बान शान ही देख रही थी
अगर नेता जी पधार जाएं तो इस कार्यक्रम में चार चांद लग जाए मगर नेताजी तो केवल नेताजी ही ठहरे
बगैर वोट बैंक के थोड़ा ना पधारेंगे मैंने अपने मित्र से बार-बार कहा कि मित्र आप भोजन ग्रहण कर लीजिए यहा जितने भी आए हुए लोग हैं यह सभी हम से काफी पहले जुड़े हुए हैं इनके साथ थोड़ा समय बिताईये मगर वह तो लगे केवल विधवा विलाप करने कि मैं फोटो खिंचवाउंगा तो नेताजी के साथ एसा करते-करते कार्यक्रम पुरा होने लग गया
लोग कहते हैं ना अंत समय में खोटा सिक्का ही काम आता है वहां पर भी यही हुआ बड़े मान मनावर से हमारे क्षेत्रीय नेता जो की वहा पधारे हुए थे उन्होंने उन्हें समझाइश दी
कि भाई तेरे पास गाड़ी है बंगला है सब कुछ है बस तेरे पास कुछ नहीं है तो वोट बैंक नहीं है
और ऊपर से तो अभी अभी इस पार्टी में आया हुआ है मैं तो इस पार्टी में काफी समय पहले से हूं मुझे सब कुछ मालूम है इसलिए पहले अपना वोट बैंक बड़ा फिर देख तू चाहे फिर गरीब ही क्यों ना हो तेरे पीछे 10-20 लोग अगर जो खड़े होंगे तो नेता जी को बुलाने की तुझे जरूरत नहीं है वह खुद-ब-खुद तुझे ढूंढते हुए आ जाएंगे अंत में उसने अपने करवा चौथ का व्रत का परित्याग किया और बड़े ही भारी मन से भोजन ग्रहण किया
इसलिए सभी से निवेदन है कि नेता आए ना आए हम लोग एक दूसरे के सहयोगी अवश्य बनेंगे और डट के भोजन खाएंगे।
वर्तमान समय में स्वयं की सेल्फी व नेता के साथ फोटो खिंचवाने का चलन बढ़ता जा रहा है
ऐसा ही वाक्य कुछ दिन पूर्व में एक शादी समारोह में गठित हुआ मेरे एक मित्र के यहां शादी थी
वहां पर बहुत सारे मेहमान व आस-पड़ोस के गांव से मित्र जन पधारे हुए थे जिनके यहां शादी थी श्रीमान जी का मन कहीं पर लगी नहीं रहा था
लगता है उन्होंने अपने यहां शादी में किसी नेता को आमंत्रित किया था मगर किसी कारणवश वहां पर पधारे नहीं
मेरे मित्र की हालत जैसे जैसे समय बढ़ता जा रहा था वैसे वैसे उनकी हालत भी खराब होती जा रही थी
उनको तो केवल हजारों की संख्या में मेहमान नहीं दिख रहे थे केवल अपनी आन बान शान ही देख रही थी
अगर नेता जी पधार जाएं तो इस कार्यक्रम में चार चांद लग जाए मगर नेताजी तो केवल नेताजी ही ठहरे
बगैर वोट बैंक के थोड़ा ना पधारेंगे मैंने अपने मित्र से बार-बार कहा कि मित्र आप भोजन ग्रहण कर लीजिए यहा जितने भी आए हुए लोग हैं यह सभी हम से काफी पहले जुड़े हुए हैं इनके साथ थोड़ा समय बिताईये मगर वह तो लगे केवल विधवा विलाप करने कि मैं फोटो खिंचवाउंगा तो नेताजी के साथ एसा करते-करते कार्यक्रम पुरा होने लग गया
लोग कहते हैं ना अंत समय में खोटा सिक्का ही काम आता है वहां पर भी यही हुआ बड़े मान मनावर से हमारे क्षेत्रीय नेता जो की वहा पधारे हुए थे उन्होंने उन्हें समझाइश दी
कि भाई तेरे पास गाड़ी है बंगला है सब कुछ है बस तेरे पास कुछ नहीं है तो वोट बैंक नहीं है
और ऊपर से तो अभी अभी इस पार्टी में आया हुआ है मैं तो इस पार्टी में काफी समय पहले से हूं मुझे सब कुछ मालूम है इसलिए पहले अपना वोट बैंक बड़ा फिर देख तू चाहे फिर गरीब ही क्यों ना हो तेरे पीछे 10-20 लोग अगर जो खड़े होंगे तो नेता जी को बुलाने की तुझे जरूरत नहीं है वह खुद-ब-खुद तुझे ढूंढते हुए आ जाएंगे अंत में उसने अपने करवा चौथ का व्रत का परित्याग किया और बड़े ही भारी मन से भोजन ग्रहण किया
इसलिए सभी से निवेदन है कि नेता आए ना आए हम लोग एक दूसरे के सहयोगी अवश्य बनेंगे और डट के भोजन खाएंगे।