२ अक्टूबर विशेष
२ अक्टूबर की चर्चा होते ही समान्यतः हमारे दिमाग में जो आता है वो है गांधी जयंती. क्योंकि बचपन से हमें सिर्फ गांधी जी को ही प्राथमिकता देना सिखाया गया है. २ अक्टूबर को जन्म लेने वाले माँ भारती के दूसरे सपूत लाल बहादुर शास्त्री के विषय में तो एक छात्र तब जानता है जब वह छात्र जीवन के ८ साल पूरे कर चुका होता है और नागरिक शास्त्र की पुस्तक में देश की आज़ादी के बाद की राजनीति के विषय में...