...

17 views

जिंदगी की किताब
मेरी जिंदगी की किताब तो वो ऊपरवाला लिखता है
कभी बताता नहीं कि वो क्या लिखता है
बस इतनी सी दुआ है ऊपर वाले
चाहे जो भी लिख मेरी कहानी
उसमें मेरे लिए दुःख या चाहे सुख लिख
पर मेरे मां बाप की मुस्कुराहट जरुर लिखना
मुझे रास्ते में चाहे जितनी भी कांटे देना
पर मंजिल तक पहुंचा जरूर देना
ये रास्ते हमारे है पर ये मंजिल मेरे मां बाप की है जिसे पूरा करने में जी जान लूटा दूं
मेरी कहानी में मेरा हर लेखा जोखा लिखना
पर कभी मेरे संस्कारो पर ऊंगली उठा हो
वो वारदात पैदा मत होने देना
मैं मिट्टी हूं जिसे हर वक्त नया आकार मेरे मां बाप देते हैं मुझे मुलयवान की उपाधि भी उनसे ही मिलती है
अगर मेरी जिंदगी की किताब में उनके एक आंसु भी लिख दिए तों मेरे लिए शर्मिन्दगी होगी
अगर मैं मर भी गई तो मेरी आत्मा अशांत रहेगी
तो इतना ही अरदास है बस हमें बनाने वाले मेरे माता-पिता को खुशियों का आगाज देना
मेरी जिंदगी की किताब तो आप लिख रहे हो
तो मेरे लिए न सही बस अपनों के लिए मुझे अजीज लिखना
p.......