...

8 views

आत्मपरिचय
हालात उसके इस समय है यूँ
तुमसे क्या कहें वह और क्यों
हमेशा सबसे खुशमिजाजी से बात करनेवाला
लोगों को हँसाकर हमेशा खुश रखनेवाला
शुरू से बराबर समझकर कदम उठानेवाला
आज ढूंढ रहा है कौन है उसे संभालनेवाला
जब आया था वह 2017 में यहां पर
गंगा नदी बहती है जिस धरा पर
प्रथम वर्ष उसने ना किसी से बात की
कुछ लोगों के साथ दोस्ती की शुरुआत की
आते-आते अंत में, कक्षा छठवीं के
बोलने लगा वह भी,पर बोलता अदब से
फिर बना वह अगले साल सदस्य काउंसिल का
लोग दोस्त उसे बनाते थे दिल से या मजा लेते थे दिल का
हर तरफ से सभी ने दोस्ती निभाई
उसके बाद में अलग हुए कुछ इस कदर जैसे दूध अलग होता है मलाई
सातवीं में दोस्ती के परिणाम तो नहीं रहें
जिसको कुछ कह सके हक से ऐसे प्रमाण तो नहीं...