...

11 views

कुछ सवाल राम मंदिर की ओर??
कुछ सवाल सरकार की और??
1) क्या कोरोना जैसी महामारी मै ये मंदिर बनान उचित है?
=> मेरा उतर ना है. क्युकी इस महामारी के दरम्यान इतना भव्य
मंदिर बनाना उचित नहीं है. कारण के इस मंदिर बनने मे
कुल 2500करोड़ की लागत से ये मंदिर बनने वाला है इस
मंदिर मै खर्च होने वाली बड़ी रकम का उपयोग किसी गरीब
परिवार या जरूरतमंद व्यक्ति के पीछे किया होत तो आज
भारत मै गरीबो की जान बचाई जाती. उन गरीबो के पास
दो वखत की रोटी नहीं है उन्हें रोटी पूरी मिल सकत. जिस
गरीब परिवार के पास अपना या फिर अपने परिवार जनों
का इलाज कराने के उचित पैसे नहीं उन्हों को कुछ रकम
मिल जाती तो उन लोगो की दुवा हमेशा आप के सर पर रहे
ती कहते है की गरीबो से मिली दुवा से जीवन को जीता
जाता है. लेकिन आजकाल किसी भी सरकार पर भरोसा
नहीं रहा. ये सब खर्चा तो सिर्फ दिखावा है. भारत का
भविष्य अनपढ़ नेता लोगो के हाथ मै है. जिस नेता ने
economic की पढ़ाईज नहीं की उन्हे भारत का नेता
बना दिया. जिस ने पढ़ाई नहीं की उन्हें शिक्षामंत्री बना दिया.
अगर साहेब भारत का भविष्य एक बार पढ़े -लिखें लोगो
तो दो ये भारत को साहेब u.s.a जैसे महासत्ता बनने से
कोई नहीं रोह सकता. आब सब ने omg, gopla gopla,
nayak, cm bharat, जैसी movie तो जरूर देखि होंगी.
इन सब मै एक बात coman है की "भगवान को मूर्ति,
पत्थर, या तस्वीर मै ढूंढ ने के बदले इंसान मै ढूंढे " ये बात
जिस को समझ आए उसको धन्यवाद और जिसे समझ ना
आए उसे भी धन्यवाद. आखिर मै यहि बात जितना हो सके
अपने हाथो से गरीबो को दान दे किसी भी संस्था मै दान ना
दे सब लोग समय के साथ भ्र्ष्टाचार हो गए है. जिन भरोसा है
उन संस्था मै दान दे. अभी तक p.m relif fund का हिसाब
नहीं आया है कितना पैसा कहा खर्च हुवा इसका तो कुश पता
नहीं है.

जय हिन्द, जय भारत

🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

written by:- mr.italiya_king
supported by:- italiyajay. blogspot. com