...

1 views

ख़ुशी का रहस्य
एक गाँव में एक महान संत रहते थे। उस गांव के लोग उस साधु का बहुत आदर करते थे। जब भी गांव के सभी लोगों को कोई समस्या होती तो वह ऋषि को उस समस्या का सटीक समाधान बता देते। सभी गाँव वाले उस मुनि से बहुत प्रसन्न हुए। हर बार कोई न कोई नई समस्या लेकर किसी साधु के पास आता और महान ऋषि उस समस्या का समाधान बता देते।
एक बार एक व्यक्ति एक साधु के पास प्रश्न लेकर आया और ऋषि से पूछा कि गुरुजी, मैं एक प्रश्न पूछना चाहता हूं। तो ऋषि ने कहा, पूछो...