...

11 views

निर्माता
उस गली से जाना क्या बंद हुए, तुम ने तो मेरी बाते ही आपने जहन से निकाल दी।।।
में बुरी तो नहीं ही , में चुप भी नहीं हु , में एक नया मोड़ हु जो हर कोने कोने से जगमगा उठा सकता है।
हा ये सही है में चोटी चोटी बातों पर रोती हूं , पर ये नहीं कि में गलत हूं , ये नहीं कि में दिखावा करती हूं , ये नहीं कि में आपने जहन के कारण तुम से प्यार ना करू ।
वो जो पुरानी बाते और यादे होती है ना वो अच्छी और बुरी समय को खुजारना सीखा देती है।
वो जब रात होता है ना , में आपने नींद की गोदी में जाती हुआ तो आपने उस गाने को सुनती हूं जिसे कभी हम पूरी दुनिया देख करते थे।
पर आज वो गाना बस नेत्र की कहानियां बन गए है। मुझे पता है तुम बस मुझे उस गानों में रखते हो जिसे गाने में पूरी कहानियां बदला जाए।।
कभी सोचा भी नही होगा की कहानियां बस अब एक निर्माता की तरह सोचना होगा।।
जब किसी भी वस्तु को लेकर कोई याद आए तो बस उसे थोडा आगे बढ़ा कर अपने यादों से दूर कर दो।।।
वो बस लफ़्ज़ों की कहानियां पढ़ता ,में उसकी चुप्पी भी कफ़्जों से काकज में उतार देती हूं।
समय सब बदल देता है बस सूना था, अब तक देख और मेहसूद भी कर दिया।।।
उससे क्या पता हम पूरी दुनिया के सामने हसना एक निर्माता है और को अकेले कोने पर आज भी उस पल को अकेले सुनती हूं।।
समय नहीं बदले गा वो दिन अब नहीं आयेंगे, सब पहले जैसा नहीं होगा, बल्कि एक नया मोड़ आया है अपने - अपने यादों को भूलना और उससे आगे बढ़ जाना।।
वो आपने रास्ते और में दो रास्ते में हूं जिसे कभी नहीं रोक सकती।।।
ये जिंदगी है और हम एक निर्माता है।