...

7 views

#खुद पर यकीं #अंधविश्वास दूर हो गया
#WritcoStoryPrompt2
A wet leaf fell on her shoulder making her jump in fear. Startled she shifted from her hiding place behind the bush
अंधविश्वास का रोजगार चालू है। एक लड़की परेशान।बाबा पास गई। तुम्हें उस झाड़ी में आना होगा जहाँ से कोई वापस नहीं जाता।किस्मत की बात थी वह गई वह डरके मारे छिप गई। अचानक एक गीला पत्ता लड़की के कंधे पर गिरा वह डरकर कूद गई। वह चौंककर झाड़ी के पीछे छिपे हुए जगह से खिसक गई।बाबा आया वह भला आदमी था कहा इन बाबा के चक्कर में ना पड़ो तुम्हारे पास सब है बस ज्ञान नहीं। तुम्हें एक तप करना होगा वो हैअध्ययन। लड़की ने तरक्की किया सबके आँखों से अंधविश्वास का परदा हटाया। जानते हैं वो बाबा आम इन्सान था। वे ऐसे कई परिवार को जानते थे जो समस्याग्रस्त थे उनके दिमाग में आया अंधविश्वास दूर करना है उसने इस तरह सबका अंधविश्वास दूर किया।
© Utsav Gupta (Mona)