...

38 views

attitude
हां, मुझमें attitude हैं परंतु selfish नहीं हूं,
माना ‌ सुधारा हूं परंतु किसी का धौंस सहता हरगिज़ नहीं हूं।

तुझे अगर मुझसे बात करने की फुर्सत नहीं,
मुझे भी वैसे लोगों की याद करने की फिदरत नहीं।

मैं थोड़ा कम बोलता हुं,
परंतु उतने में सबको तौलता हुं।

किसी से उतना दिललगी नहीं करता कि उसके बिना दिल ना लगे,
मैं इतना भी दीवाना नहीं हूं कि किसी के बिना दिन ना करते।

मैं math का student हुं, शायद इसीलिए थोड़ा mental हुं,
माना थोड़ा कमीना हुं परंतु आदमी gentle हुं।

माना कि मुझे सबकोHii करना पसंद है,
परंतु ऐसे लोगों से दूर रहता हूं, जिन्हें खुद पर घमंड है।

मैं रिश्ते थोड़े कम बनाता हूं,
परंतु जितने बनाता हूं उन्हें दिल से निभाता हूं।
शायद इसीलिए मैं हर किसी का भाई नहीं बन पाता हूं।

दूरियां ही सही परंतु झूठे रिश्ते नहीं बनाता हूं,
जिसके लिए मेरे दिल में बहन वाला feeling ना हो, उन्हें बहन नहीं मानता हूं।

माना मुझमें इजहार करने की हिम्मत नहीं , परंतु मुझे भी अपना इरादा बदलने की जरूरत नहीं।

मुझे अपनी जिंदगी अपने हिसाब से गुजारना है,
अपने मेहनत से खुद को संवारना है।