...

2 views

गणेश चतुर्थी
"गणेश चतुर्थी" एक मंगलकारी त्योहार जिस दिन हम अपने घरों में श्री गणेश महाराज जी की स्थापना करते हैं।
किंतु,श्री गणेश महाराज जी को स्थापित करने का तात्पर्य है क्या? क्या हमने कभी विचार किया?
विचार कीजिए:-

"गणेश" अर्थात सभी गणों का ईश(रचयिता,मालिक)। अब ये "गण" क्या हैं ये भी तो जानना ज़रूरी है। बहुत से अर्थ है इस शब्द के,फिर भी सबसे महत्वपूर्ण अर्थ है-
तालमेल बनाए रखने का माध्यम।
कैसे?

आपको अक्सर लोग कहते...