...

17 views

संघर्ष रामजी का,,,,
संघर्ष करने के लिए जरूरी नहीं कि हमआम इंसान ही बने । बहुत महान लोगों ने भी अपनी पूरी जिंदगी सिर्फ संघर्ष किया है यहां तक की भगवान ने भी अपनी पूरी जिंदगी संघर्ष ही किया है हमारे धर्म में किसी भी भगवान या महान इंसान को देखो उसकी जिंदगी सरल नहीं थी। उनमें से एक नाम रामजी का भी आता है उन्होंने कभी सुख प्राप्त नहीं किया। कभी उन्हें बनवास मिला, कभी पत्नी का हरण, कभी भाई की मूर्छा का दुख, कभी युद्ध ,,,,,,,
उनका पूरा जीवन ऐसे ही बीता है जिंदगी में उनकी पत्नी और उनको कभी सुख प्राप्त नहीं हुआ। दोनों अलग रहे यहां तक कि संतान को भी मां पिता का एक साथ प्यार नहीं मिला। रामजी ने हमेशा सीताजी का विछोह सहन किया लेकिन फिर भी प्रजा को खूब सुख दिया। उनके जीवन से बहुत कुछ सीखने को मिलता है हमारे आदर्श पुरुष है वो और भगवान भी।
उनके बेकुंठ गमन के बाद भी उनको इस दुनिया में संघर्ष ही करना पड़ा । उनको अपनी जन्मभूमि के लिए भी सबूत देने पड़े ये तो हद्द हो गई सितम की। इस इंसान ने उनको कोर्ट में भी पेशी लगवा दी। बहुत संघर्ष के बाद अब उन्हें उनका घर मिला उनकी जमीन मिली उनका मंदिर निर्माण शुरू हुआ।
ये सब उनको नहीं चाहिए था वो मंदिर के द्वारा सबको जोड़ना चाहते थे । और आज देखो पूरा देश एक है श्री राम के साथ। इस घटना से भी वो हमे सीखा रहे हैं कि हम इंसान हमेशा सिकायत करते है की ये नहीं दिया तूने वो नहीं दिया भगवान।
वो बताना चाहते है की अपने कर्म करो अपने आप कुछ नहीं मिलता है आप का पद नहीं आपके कर्म बड़ा बनाते हैं आपको ।भगवान या हेवान आपके कर्म ही बनाते हैं संघर्ष सब को करना पड़ता हैं एक दिन जीत आपकी ही होती है जय श्री राम🙏
© #mohini