...

11 views

Thanks to Shubh Mangal Zyada Savdhan
Shubh Mangal Jyada SavDhan

February 21,2020 जब मेरे freinds मुझे forcefully ये movie दिखाने ले गए थे.....
And I have no idea about LGBTQ ?
But इस movie ने ishq ko dekhne ka mera nazariya hi badal dia ...
.
लोग इश्क़ में हीर -रांझा , romeo-juliete की मिसाले देते है ,

लेकिन सही मायने में मिसाले तो कार्तिक और अमन के unconditional love की दी जानी चाहिए , क्योंकि वो सिर्फ प्यार करना नही जानते हैं ,वो अपने प्यार के लिए जीना जानते है , struggle करना जानते हैं...

कार्तिक और अमन की एक ऐसी unconditional love story है,

जो सिर्फ मुझे ही नही इस पूरे समाज को इश्क़ करने का एक नया नज़रिया पेश करती हैं..।

इश्क़, मोहब्बत ही तो ये ज़िन्दगी जीने का एकमात्र सहारा.. |

फिर क्यों कार्तिक और अमन की दिल्लगी को इस समाज ने मीठा ,
छक्का केह कर पुकारा हैं ।।

ज़रा दिल की नज़रों से देखो इन्हें तब तुम्हे पता चलेगा के कितना खूबसूरत
ये नज़रा हैं ।

क्यों किसी मर्द को एक मर्द का साथी बनना इस समाज को ना गवारा हैं..।

बस इश्क है कार्तिक को अमन से और अमन को कार्तिक से उन दोनो ने यही सोचा और विचारा है ।

और इसी सोच ने इस समाज के प्रति एक जंग का ऐलान कर डाला हैं ।

ये फ़र्ज़ है ,इस समाज का के मिले हक़ उन्हें भी इश्क करने का जैसा एक हक़ मेरा और तुम्हारा हैं..।

शुक्रिया उनकी इस
" शुभ मंगल ज़्यादा सावधान "
की जंग को जिसने समाज की सोच को कई हद तक सवारा हैं....।।

#pridemonth #lgbtq🌈